
बॉलीवुड में इन दिनों एक ही फिल्म का बोलबाला है और उस फिल्म का नाम ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) है और यह फिल्म खूब पसंद की जा रही है। जी हाँ और इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भारी सफलता मिली। वहीं इस सफलता के बाद अब ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म की टीम ने दो नई फिल्मों की और घोषणा कर दी है। जी हाँ और यह घोषणा फिल्म के प्रोड्यसर अभिषेक अग्रवाल (Abhishek Agarwal) के जन्मदिन के खौस मौके पर की गई है।
आप सभी को बता दें कि विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने अपने ट्विटर हैंडल पर अभिषेक अग्रवाल को जन्मदिन की बधाई देते हुए इन दो फिल्मों की घोषणा की। लेकिन फिल्म के टाइटल या उनसे जुड़ी कोई अन्य जानकारी अब तक नहीं बताई गई, हालाँकि ये बताया गया है कि जो फिल्म आने वाले समय में दर्शकों के सामने पेश की जाएंगी, वह भारत की दो सच्ची घटनाओं पर आधारित होंगी। आप सभी को बता दें कि विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक मोशन वीडियो शेयर किया है। जी हाँ और आप देख सकते हैं इस वीडियो में कि विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी के प्रोडक्शन हाउस और अभिषेक अग्रवाल के प्रोडक्शन हाउस ने आगामी दो फिल्मों के लिए हाथ मिलाया है।
विवेक अग्निहोत्री ने अपनी इस वीडियो को साझा करते हुए टाइगर के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल को उनके जन्मदिन की बहुत बधाई भी दी है। उन्होंने लिखा, इस खास मौके पर अग्रवाल आर्ट्स और आई एम बुद्धा के बीच एक नए सहयोग की घोषणा करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। आपके लिए हमेशा मेरा प्यार.’ आपको बता दें हाल ही में अमेरिका स्थित ओहियो स्टेट सीनेटर नीरज जे अतानी ने प्रशस्ति पत्र जारी कर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स की तारीफ की है।
बता दे कि फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्मित फिल्म द कश्मीर फाइल्स की कहानी कश्मीर घाटी में 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार पर आधारित है। इस फिल्म के रिलीज होने के बाद इसको लेकर पूरे देश में लंबी बहस छिड गई. जिसके बाद भाजपा शासित कई राज्यों ने फिल्म को टैक्स फ्री करने भी ऐलान कर दिया था।