
बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की बहुचर्चित फिल्म योद्धा (Yodha) जल्द ही अपना धमाल मचाने सिनेमाघरों में आने वाली है। सिद्धार्थ के साथ इस फिल्म में एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) दिखाई देंगी। इस फिल्म का निर्देशन सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा ने किया है। फिल्म योद्धा का निर्माता करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स और शशांक खेतान के मेंटर डिसिपिल फिल्म्स ने इस फिल्म का निर्माण किया है। इस फिल्म को लेकर एक नया अपडेट आया है।
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म ‘योद्धा’ को लेकर अपडेट दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में बताया है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ 7 जुलाई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हीरू जौहर, करन जौहर, अपूर्वा मेहता और खेतान द्वारा निर्मित फिल्म में राशि खन्ना और दिशा पाटनी भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।
हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘थैंक गॉड’ ( Thank God) रिलीज़ हुई थी, ये बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है। आपको बता दे सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अब से पहले धर्मा प्रोडक्शन्स की कई फिल्मों में काम किया है, जिनमें उनकी पहली फिल्म 2012 में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’, ‘हंसी तो फंसी’, ‘कपूर एंड सन्स’ और ‘शेरशाह’ शामिल हैं।