
Shark Tank India Season 2: शार्क टैंक इंडिया सीजन 1 शो की शुरुआत 2021 में हुई थी। शो के पहले सीजन को दर्शकों ने खूब प्यार दिया। शार्क टैंक इंडिया सीजन 1 शो के सभी जज और शो के कंटेस्टेंट को ऑडियंस का काफी प्यार मिला था। इसीलिए ‘शार्क टैंक इंडिया’ अपने दूसरे सीजन के साथ बहुत जल्द वापसी कर रहा है। मेकर्स ने शो के प्रीमियर की तारीख की घोषणा कर दी है. सोशल मीडिया पर शो एक प्रोमो जारी किया गया है।
अगर आपने भी इस शो को फॉलो किया होगा तो आप जानते होंगे कि इस रियलिटी शो ने बिजनेस को लेकर लोगों का नजरिया काफी बदल दिया है। मेकर्स ने खुलासा किया कि इस पॉपुलर शो का दूसरा सीजन 2 जनवरी, 2023 को प्रीमियर होगा। यह शो रात 10 बजे से सोनी टीवी पर आएगा। लोग इसके नए सीजन को देखने के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
इस बार शार्क टैंक में अश्नीर ग्रोवर नहीं हैं। उनकी जगह इस बार कारदेखो के को-फाउंडर और सीईओ अमित जैन (Amit Jain) हैं। इनके अलावा शुगर कॉस्मेटिक्स की को-फाउंडर विनीता सिंह (Vineeta Singh), एमक्योर फार्मास्युटिकल्स की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नमिता थापर (Namita Thapar), पीपुल ग्रुप के सीईओ (Shaadi.com) अनुपम मित्तल (Anupam Mittal), boAt लाइफस्टाइल के को-फाउंडर और CMO अमन गुप्ता (Aman Gupta), Lenskart.com के फाउंडर और सीईओ पीयूष बंसल (Piyush Bansal) का नाम शामिल है।
प्रोमो सामने आ चुका है, प्रोमो में दिखाया जा रहा है एक लड़का कुर्सी पर बैठ कर मोबाइल में गेम खेल रहा है. तभी उसकी मां आती है और पढ़ाई पर ध्यान नहीं देने के लिए डांटती है। मां अपने बेटे को ताना देती है कि अगर वो कुछ नहीं करता है तो वह माली बनकर रहेगा। इस पर जैसे ही माली यह सुनता है तो वह सरकास्टिक तरीके से अपने गार्डनिंग बिजनेस के बारे में बताता है। अगर आपने अभी तक यह प्रोमो नहीं देखा है तो अब देख लीजिए…