
हाल ही में आरआरआर स्टार को मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां वो नंगे पांव नजर आए। उन्होंने बिना चप्पल या जूते के एयरपोर्ट पर देख लोग काफी हैरान रह गए। इसे लेकर राम चरण का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस उनके इस अंदाज पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
फिल्म RRR ने बॉक्सऑफिस की धूम
रामचरण तेजा (Ram Charan Teja) और जूनियर एनटीआर (Junior NTR) की फिल्म RRR ने बॉक्सऑफिस पर धूम मचा रखी है। दुनियाभर में यह मूवी 800 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है। फिल्म के लीड एक्टर रामचरण तेजा और जूनियर एनटीआर के काम को हर कोई एप्रिशिएट कर रहा है। इसी बीच, साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी के बेटे रामचरण तेजा मुंबई में स्पॉट हुए। इस दौरान तेजा की सादगी देखने लायक थी। वो ब्लैक कलर के सिंपल कुर्ते-पायजामे के साथ ही नंगे पैर चलते दिखे। रामचरण की सादगी वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं यूजर्स उनकी सादगी की तुलना बॉलीवुड के एक्टर्स से कर रहे हैं, जो अक्सर चकाचौंध भर लाइफ में खोए रहते हैं।
फिल्म RRR imdb रेटिंग
राम चरण ने रखा 41 दिनों का व्रत
बता दें कि राम चरण तेजा (Ram Charan Teja) के इन दिनों नंगे पांव रहने के पीछे जो वजह सामने आ रही है वो ये है कि उन्होंने 41 दिनों का महाव्रत रखा है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा- राम चरण तेजा ने 4 साल पहले अयप्पा दीक्षा (Ayyappa Deeksha) ली थी, तब RRR की शूटिंग शुरू ही हुई थी। अब फिल्म की रिलीज पर उन्होंने एक बार फिर दीक्षा ली है। बता दें कि अयप्पा दीक्षा में 41 दिनों का महाव्रत रखना पड़ता है। इसमें व्रत रखने वाले को बेहद सादगीभरा जीवन जीना होता है। दीक्षा लेने वाले को जमीन पर सोने के साथ ही मांस-मदिरा का त्याग और ब्रह्मचर्य का पालन करना पड़ता है।
41 दिनों के व्रत की परंपरा
वहीं एक यूजर ने राम चरण के नंगे पांव होने के पीछे का कारण बताते हुए लिखा, ‘यह दक्षिण भारत की एक परंपरा है, जिसे अयप्पा दीक्षा कहते हैं। यह 41 दिनों तक चलती है। इसमें 41 दिनों अपना सबकुछ भगवान को समर्पित कर देते हैं। न चप्पल पहनते हैं, न नॉनवेज खाते हैं। जमीन पर सोते हैं।’ इसके साथ ही फैन ने बताया कि राम चरण हर साल यह काम करते हैं।
अजय देवगन ने भी रखा था व्रत
कुछ महीनों पहले अजय देवगन ने भी इसी तरह का व्रत रखा था। इस दौरान वो काले रंग के कपड़ों में नंगे पैर नजर आए थे। अजय देवगन ने बाद में सबरीमला मंदिर में भगवान अयप्पा स्वामी के दर्शन किए थे। सबरीमला मंदिर में अयप्पा स्वामी के दर्शन के लिए साधक को 41 दिनों की कठिन तपस्या से गुजरना पड़ता है। मंदिर में दर्शन के लिए जाते समय सिर पर इरुमुडी रखनी पड़ती है। हालांकि, अजय देवगन का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो पालकी में बैठकर मंदिर के लिए जाते दिखे थे। बाद में लोगों ने अजय देवगन को ट्रोल भी किया था।