
अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरों से फैंस का दिल जीतने वाली करिश्मा (Karisma Kapoor Hot Video) ने इस बार फैंस के होश उड़ा दिए हैं।करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हो रहा है। इसमें करिश्मा ने ब्लैक एंड ब्लू कलर की बिकिनी पहनी हुई है और वो स्विमिंग पूल के किनारे लेटीं हैं। करिश्मा इसमें काफी हॉट लग रहीं हैं।
इस वीडियो में उनका हॉट अवतार और सिज्जलिंग अंदाज सोशल मीडिया का तापमान बढ़ा रहा है। ब्लैक एंड ब्लू कलर की प्रिंटेड बिकिनी पहने करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor Poolside Video in Bikini) को पूल साइड लेटकर सनबाथ लेते देखा जा सकता है। उन्होंने बालों को टाइ कर के बन बना रखा है, और आंखों को धूप से बचाने के लिए ब्लैक ओवर साइज्ड सनग्लासेज कैरी किए हैं। ईयर लूप्स, नो मेकअप लुक और लिप टिंट के साथ लोलो काफी हसीन दिख रही हैं।
इस समय भी करिश्मा काफी फिट हैं और कई ऐड फिल्म्स में भी दिखतीं हैं। करिश्मा ने अपने करियर के दौरान कई बोल्ड सीन और गाने किये हैं जिसके चलते उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा। लेकिन करिश्मा ने कभी इसकी परवाह नहीं की और आगे बढ़तीं रहीं। फिलहाल करिश्मा ने बोल्ड अवतार को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है आप भी देखिये ये वीडियो….