
आपने अक्सर बॉलीवुड सुपरस्टार्स को बॉडीगार्ड्स से घिरा देखा होगा, सेलिब्रिटी कहीं भी जाएं इनपर आने वाले खतरे को सबसे पहले खुद पर लेने का काम यह बॉडीगार्ड्स ही करते हैं। आज हां आपको बॉलीवुड के एक ऐसे ही बॉडीगार्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका दर्जा किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। हम बात कर रहे हैं सलमान खान (Salman Khan) के बॉडीगार्ड शेरा (Shera) की जो हर समय सलमान खान के साथ किसी साए की तरह नज़र आते हैं।
बता दें कि बीते 26 सालों से शेरा सलमान खान के साथ एक साये की तरह है। सलमान की तरह ही वे भी काफी लोकप्रिय है। शेरा को हिंदी सिनेमा के बड़े से बड़े दिग्गज़ भी जानते हैं। बता दें कि चाहे शेरा सलमान के बॉडीगार्ड हो हालांकि सलमान उन्हें अपने परिवार का सदस्य ही मानते हैं। ढाई दशक से शेरा सलमान के साथ किसी साये की तरह रह रहे हैं। वे सलमान को काफी मानते हैं और सलमान के बॉडीगार्ड होने के चलते उन्हें नाम तो काफी मिला ही है वहीं वे संपत्ति के मामले में भी बहुत आगे है। शेरा ने अब तक करोड़ों रूपये की संपत्ति बनाई है।
बात अब सलमान के बॉडीगार्ड शेरा को मिलने वाले वेतन की करें तो वे सालभर में करोड़ों रूपये कमा लेते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, शेरा को सलमान खान एक साल का करीब 2 करोड़ रुपये वेतन देते हैं। इस हिसाब से शेरा की एक माह की सैलरी 16 लाख रूपये बनती है। शेरा एक बॉडीगार्ड होने के बावजूद किसी सेलिब्रिटी की तरह सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। सलमान भी शेरा के साथ दोस्त जैसे रिश्ते में रहते हैं।

मालूम हो कि शेरा को शुरू से ही बॉडी बिल्डिंग का शौक था और वो साल 1987 में मिस्टर मुंबई जूनियर का खिताब भी जीत चुके है। इसके बाद उनकी मुलाकात 1995 में सलमान खान से हुई। तभी से सलमान खान ने उन्हें अपना बॉडीगार्ड नियुक्त कर लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान अपनी सिक्यॉरिटी के लिए शेरा को सालाना 2 करोड़ से ज्यादा की रकम अदा करते हैं और शेरा की खुद की एक सिक्यॉरिटी एजेंसी है जो बिजनसमैन और सिलेब्रिटीज को सुरक्षा मुहैया कराती है। बता दें कि इस सिक्यॉरिटी एजेंसी का नाम शेरा ने अपने बेटे ‘टाइगर’ के नाम पर रखा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शेरा, सलमान खान को प्यार से मालिक कहकर बुलाते हैं।
शेरा एक्टर सलमान खान के कितने करीबी हैं इस बात का अंदाजा आप उनके द्वारा दिए एक इंटरव्यू से लगा सकते हैं। इस इंटरव्यू में शेरा ने कहा था, ‘मालिक का मतलब होता है गुरु, सलमान मालिक मेरे लिए सबकुछ हैं। मैं उनके लिए अपनी जान तक कुर्बान कर सकता हूं। वो मेरे भगवान हैं’। एक अन्य इंटरव्यू में शेरा ने यह भी कहा था कि, ‘जब तक जिंदा हूं, भाई के साथ रहूंगा, मैं अक्सर लोगों से कहता हूं कि आप मुझे भाई के साथ या उनके पीछे खड़ा नहीं देखेंगे, मैं हमेशा भाई के आगे खड़ा दिखूंगा ताकि उनपर आने वाले खतरे का सामना कर सकूं’।

सलमान खान के फुल टाइम बॉडीगार्ड बनने से पहले शेरा कई इंटरनेशनल सेलिब्रिटीज जैसे माइकल जैक्सन (Michael Jackson), विल स्मिथ (Will Smith), पेरिस हिल्टन (Paris Hilton) और जैकी चेन (Jackie Chan) आदि की सिक्योरिटी का जिम्मा भी संभाल चुके हैं।
शेरा ने 1993 में ‘TIGER SECURITY’ नाम से एक कंपनी खोली थी। जो आज भी बॉलीवुड स्टार्स को सुरक्षा मुहैया कराती है। वहीं कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले साल सलमान के कहने पर उन्होंने विजक्राफ्ट नाम की एक इवेंट कंपनी भी खोली है। बता दें शेरा राजनीति में भी है. वे साल 2019 में शिवसेना का दामन थाम चुके हैं।