
बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस और डांसर सनी लियोनी इंडस्ट्री की कई बड़ी फिल्मों में आइटम सॉन्ग्स में नजर आ चुकी हैं। सनी लियोनी की गिनती आज बी टाउन की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है. सनी के चाहने वाले न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी मौजूद हैं। इस बीच सनी लियोनी का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है। जिसमें सनी साड़ी पहनकर बास्केट बॉल खेलती नजर आ रही हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
कपल खेल का खूबसूरत लम्हों का लुफ्त उठाता हुआ नजर आ रहा
वीडियो में सनी रेड साड़ी में नजर आ रही है। एक्ट्रेस ने बालों को खुला छोड़ा हुआ है। वहीं डेनियल ब्लैक टी-शर्ट और ग्रीन शॉर्ट्स में दिखाई दे रहे हैं। सनी अपने पति से बास्केट बॉल छीनने की कोशिश कर रही हैं। मगर वो ऐसा कर नहीं पाती है। कपल खेल का खूबसूरत लम्हों का लुफ्त उठाता हुआ नजर आ रहा है। फैंस इस वीडियो को खूब लाइक कर रहे हैं।
सनी लियोनी का ये वीडियो खूब हो रहा वायरल
सनी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए एक छोटा सा कैप्शन भी लिखा है। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है-‘अपने बेस्ट फ्रेंड को टैग करें। सनी लियोनी।’ सनी लियोनी का ये वीडियो उनके फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। यही वजह है कि कुछ ही घंटों में इस वीडियो को 8 लाख से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।
काम की बात
काम की बात करें तो हाल ही में सनी वेब सीरीज ‘अनामिका’ में नजर आई थी। इसमें एक्ट्रेस के काम को खूब पसंद किया गया। इसके अलावा एक्ट्रेस ‘ओह माय घोस्ट’, ‘रंगीला’, ‘शेरो’ और ‘हेलेन’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।