
कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 का इंतजार देश भर के सिनेप्रेमियों को है। ये फिल्म 14 अप्रैल के दिन थियेटर पहुंचने वाली है। इससे पहले इस फिल्म का प्रमोशन धुआंधार अंदाज में चल रहा है। सुपरस्टार यश अपनी इस अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन के लिए अदाकारा श्रीनिधि शेट्टी, रवीना टंडन और सुपरस्टार संजय दत्त के साथ हाल ही में दिल्ली-मुंबई पहुंचे। जहां फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन किया गया। इस फिल्म को कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में एक साथ देश भर में रिलीज किया जा रहा है। केजीएफ की बंपर सक्सेस की वजह से इस फिल्म के दूसरे भाग का भी क्रेज दर्शकों के बीच काफी ज्यादा है। इधर, इस फिल्म से जुड़ी एक दिलचस्प जानकारी सामने आ रही है।
सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 की रिलीज में अभी काफी वक्त है। मगर इससे पहले ही ये फिल्म जबरदस्त प्री-रिलीज बिजनेस कर रही है। फिल्म ने पहले ही यूके बॉक्स ऑफिस पर अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया है। दरअसल, इस फिल्म की एडवांस बुकिंग यूके में शुरू हो चुकी है। जहां फिल्म ने एडवांस बुकिंग खुलते ही महज 12 घंटों के अंदर 5,000 टिकट्स बुक कर लिए। इसके साथ ही ये यूके में सबसे ज्यादा टिकट बुक होने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है। जाहिर है कि फिल्म का क्रेज दर्शकों के बीच सांतवें आसमान पर हैं।
सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 में बॉलीवुड स्टार संजय दत्त और अदाकारा रवीना टंडन भी नजर आने वाली हैं। इसके साथ ही ये दोनों सितारों की पहली साउथ फिल्म बन गई है। इससे पहले संजय दत्त ने तेलुगु चंद्रलेखा में भी काम किया था। हालांकि इसमें सिर्फ उनका कैमियो रोल था। जबकि केजीएफ 2 में वो मुख्य विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं।