
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) फिल्म इंडस्ट्री में अपने बेहतरीन अभिनय को लेकर जाने जाते हैं। उन्होंने अब तक कई फिल्मों में शानदार काम कर दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है। एक्टर एक बार फिर अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं। बता दें अब वह अपनी नेटफ्लिक्स सीरीज ‘गंस एंड गुलाब्स’ (Guns & Gulaabs) लेकर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने शूटिंग पूरी करने की घोषणा की है।
राजकुमार (Rajkummar Rao) की यह पहली नेटफ्लिक्स सीरीज (Netflix series) है, जिसे राज और डीके (राज निदिमोरु और कृष्णा डीके) की मशहूर जोड़ी ने निर्देशित किया है। ‘गंस एंड गुलाब्स’ 90 के दशक की कहानी समेटे हुए एक क्राइम-रोमांटिक थ्रिलर है। इस फिल्म को लेकर एक्टर ने अपनी खुशी भी जाहिर की है, जिसे देख फैंस के भी रिएक्शन मिल रहे हैं।
राजकुमार राव ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर शूटिंग की तस्वीर शेयर की है, जिसमें डायरेक्टर राज और डीके के साथ में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में तीनों ही मुस्कुरातें हुए नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि वे एक फ्रेंड्स की तरह पोज देते हुए दिखे। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “और यह ‘गंस एंड गुलाब्स’ के लिए एक रैप है। नेटफ्लिक्स के साथ मेरी पहली सीरीज। इन दो खास लोगों राज और डीके के साथ इतने अद्भुत 3 महीने। बहुत-बहुत धन्यवाद राज निदिमोरु और डीके।” पोस्ट पर फैंस के भी कमेंट्स मिल रहे हैं, जिन्हें शुभकामनाएं दी जा रही है।