
बॉलीवुड फिल्मों की मशहूर अदाकारा कंगना रनौत द्वारा होस्ट किए जाने वाला रियलिटी शो ‘लॉक अप’ को ओटीटी पर बहुत पसंद किया जा रहा है। इस शो में प्रतियोगी आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा कर देते हैं या फिर बोल देते हैं जो कि खबरों में आ जाता है। अब एक बार फिर से शो की प्रतियोगी पूनम पांडे ने अपने बयान से हंगामा मचा दिया है। पूनम पांडे ने कैमरे के सामने अपने प्रशंसकों के साथ ऐसा वादा किया है जिसे जान सोशल मीडिया की हलचल बढ़ गई है।
‘लॉक अप’ में पूनम पांडे ने किया टॉपलेस होने का वादा
कंगना रनौत द्वारा होस्ट किए जाने वाला रियलिटी शो ‘लॉक अप’ किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहता है। शो में हिस्सा ले रहे कंटेस्टेंट की बीच का झगड़ा हो या फिर उनके निजी जिंदगी के राज हमेशा खबरों में रहते हैं। लॉक अप की सबसे पॉपुलर और बोल्ड कैदी पूनम पांडे ने इस बार अपनी ऑडियंस से ऐसा प्रॉमिस किया है। जिसके सुनकर हर कोई हैरान है। पूनम पांडे ने अपने फैंस से वादा किया था कि अगर वो उन्हें ज्यादा वोट देकर बचा लेते हैं, तो वो कैमरे के सामने अपनी टी शर्ट उतार देंगी।
इस शर्त पर किया टॉपलेस होने का वादा
बोल्डनेस के लिए दुनिया भर में मशहूर पूनम पांडे इन दिनों ‘लॉकअप’ में फैंस का खूब मनोरंजन कर रही हैं। मुनव्वर, अंजलि, आजमा, अली मर्चेंट और विनीत कक्कड़ के सामने शर्त रखते हुए कहा कि, ‘हैलो, जो भी सुन रहा है चार्जशीट से मुझे बचा लो, मैं भगवान की कसम खाती हूं कि तुम लोगों को एक मस्त सरप्राइज दूंगी। कैमरे के सामने दूंगी और पूनम पांडे स्टाइल में दूंगी। तुम लोग मुझे वोट देकर बचाओ और फिर देखो इस जेल में क्या होता है।’
विनीत ने कहा ये कुछ नहीं करेगी
वही इस बीच विनीत ने कहा कि ये केवल बोल रही है कुछ नहीं करेगी। इस पर पूनम ने कहा कि यदि उनके प्रशंसक उन्हें नॉमिनेशन से बचा लेते हैं तो वो अपनी टी-शर्ट उतार देंगी। यह सुनकर वहां बैठे सभी लोग चुप हो गए तथा पूनम जोर-जोर से हंस रही थीं।
पहले भी टॉपलेस होने का पूनम कर चुकी हैं वादा
पूनम पांडे के इस बयान ने फिर से फैंस को उनके 2011 के क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान किए गए वादे की याद दिला दी है। उस समय भी एक्ट्रेस ने घोषणा की थी कि अगर टीम इंडिया वर्ल्डकप जीत जाती हैं तो वो ऑन कैमरा न्यूड होंगी।