
थम नहीं रहा KGF 2 का तूफान: बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज के पहले ही दिन तमिल स्टार विजय की दूसरी पैन इंडिया फिल्म को वापस तमिलनाडु भेज देने वाले कन्नड़ सुपरस्टार यश की दूसरी पैन इंडिया फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ यानी ‘केजीएफ 2’ बॉक्स ऑफिस का तूफान बन चुकी है। गुड फ्राइडे के दिन ‘केजीएफ’ ने हिंदी पट्टी में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। फिल्म के हिंदी संस्करण की कुल कमाई (ग्रॉस) दूसरे दिन ही सौ करोड़ से ऊपर निकल चुकी है। एस एस राजामौली की फिल्म की कमाई को लेकर इसकी कुल कमाई (ग्रॉस) के हिसाब से देखें तो ‘केजीएफ 2’ ने दूसरे ही दिन 231 करोड़ रुपये की टिकटें बॉक्स ऑफिस पर बेच डाली हैं। ये किसी कन्नड़ फिल्म की कमाई का एक नया रिकॉर्ड है। फिल्म की नेट कमाई भी दूसरे दिन ‘आरआरआर’ के करीब रही है।
निर्देशक प्रशांत नील की यश, श्रीनिधि शेट्टी, प्रकाश राज, रवीना टंडन और संजय दत्त स्टारर फिल्म ‘केजीएफ 2’ ने रिलीज के पहले ही दिन पूरे देश में शानदार कारोबार किया। अब फिल्म का दूसरे दिन कारोबार भी जबर्दस्त रहने की खबरें आने लगी हैं। शुरुआती रुझान के अनुसार फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन करीब 88 करोड़ रुपये की नेट कमाई और 103 करोड़ रुपये की कुल कमाई भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को की है। फिल्म का पहला सप्ताहांत चार दिन का रहने वाला है और अगर फिल्म की कमाई शनिवार और रविवार को भी इसी तरह की रही तो ये फिल्म हिंदी में रिलीज होने वाली फिल्मों में पहले सप्ताहांत सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी बना सकती है।
बॉक्स ऑफिस की पहले दिन की कमाई के अंतिम आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ‘केजीएफ 2’ ने रिलीज के पहले दिन हिंदी में 53.95 करोड़ रुपये की नेट कमाई करके देश में हिंदी में अब तक रिलीज हुई हिंदी फिल्मों में पहला स्थान हासिल कर लिया। फिल्म की पहले दिन की नेट कमाई 116 करोड़ रुपये रही। दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस के जो शुरुआती आंकड़े शुक्रवार रात 10.30 बजे तक हासिल हुए हैं, उनके मुताबिक फिल्म ‘केजीएफ 2’ ने रिलीज के दूसरे दिन 88 करोड़ रुपये का नेट और 103 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर किया है।