
टिस्का चोपड़ा, मुकेश तिवारी, राजेश तैलंग और सौरभ शुक्ला जैसे कमाल के किरदारों से भरी दहन: राकन का रहस्य (Dahan : Raakan ka Rahasya) 16 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म Disney+ Hotstar पर रिलीज हो गया है।
दहन की शुरुआत ही एक डरावने सीन के साथ होती है. चूंकि सीरीज रहस्य और भूत प्रेत की कहानी पर बनी है। इसलिये आपको इसे देखते हुए डर लग सकता है। पर अगर आपने बचपन में आहट जैसे शोज अकेले देखने की हिम्मत दिखाई है, तो फिर इसे आप बेखौफ होकर देख सकते हैं। लेकिन अगर आप हॉरर फिल्में, शोज या सीरीज फॉलो नहीं करते हैं, तो इसे रात में अकेले देखने का स्टंट ना करें। कई सीन बेहद डरावने हैं, जिसे देखने के बाद आपकी रात की नींद थोड़ी खराब हो सकती है।
imdb Rating Dahan : Raakan ka Rahasya Web Series
वेब सीरीज : दहन – राकन का रहस्य
निर्देशक : विक्रांत पवार
कलाकार : सौरभ शुक्ला, टिस्का चोपड़ा
रेटिंग : 4/5
वेब सीरीज : दहन – राकन का रहस्य की कहानी
फिल्म की कहानी शिलासपुरा गांव की है, जहां कई सारे डरावने रहस्यों का खजाना छुपा हुआ है। इस गांव में असाधारण घटनाएं होती हैं, जिसे ‘द लैंड ऑफ द डेड’ भी कहा जाता है। यहां के लोगों का मानना है कि गांव को एक मायावी ने श्राप दे दिया था जिसकी आत्मा आज भी शिलास्थल में कैद हैं। अगर उसकी आत्मा वहां से छूट गई तो उससे किसी का भी बच पाना मुश्किन है।
लेकिन आईएएस अधिकारी का किरदार निभा रही टिस्का चोपड़ा को इस कहानी पर यकीन नहीं होता। उन्हें गांव वालों की ये कहानी बनावटी लगती है। इस वजह से वह ठान लेती है कि हर हाल में अब वह रहस्यमय हत्याओं की गुत्थी सुलझा कर रहेगी। ऐसे में वह अंधविश्वासों से लड़ने के लिए एक मिशन पर निकल पड़ती है जहां वह गांव के आस पास की पहाड़ियों में मौजूद मिनरल्स को निकालने के लिए माइनिंग करवाने का ठान लेती हैं। अब देखना ये होगा कि क्या टिस्का अपने इस मिशन में सफल होती हैं या नहीं।
सस्पेंस से भरी यह सीरीज आज 16 सितंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार एक रिलीज हो गई है, जिसमें नौ एपिसोड्स होंगे। डिज्नी+ हॉटस्टार की इस सुपरनैचुरल सीरीज में सौरभ शुक्ला, टिस्का चोपड़ा, राजेश तैलंग, मुकेश तिवारी, अंकुर नैयर, रोहन जोशी, लहर खान जैसे दमदार कलाकार हैं। इस सीरीज को विक्रांत पवार ने निर्देशित किया है, जबकि इसे निसर्ग मेहता, शिवा बाजपेयी और निखिल नायर ने लिखा है। यह सीरीज गांव के सदियों पुराने मिथकों और अंधविश्वास की एक डार्क स्टोरी है। एक्टिंग के मामले में सभी एक से बढ़कर एक कलाकार है चाहे वो सौरभ शुक्ला हों या टिस्का चोपड़ा दोनों ने इस सीरिज में चार चांद लगा दिए।
दहन का निर्देशन विक्रांत पवार ने किया है, जिन्होंने अंधविश्वास की कहानी को पर्दे पर बेहद बारीकी से दिखाने की कोशिश की है। इस महीने कुछ हटकर देखना चाहते हैं, तो दहन आपके लिये एकदम परफेक्ट है। सीरीज देखने के बाद आपको टाइम वेस्ट करने वाली फीलिंग बिल्कुल नहीं आएगी।