क्या रणबीर-आलिया ने गुपचुप कर ली शादी?: बॉलीवुड फिल्मों की मशहूर अदाकारा आलिया भट्ट एवं रणबीर कपूर की शादी को सिर्फ कुछ दिन ही शेष हैं। इस सप्ताह के भीतर दोनों पति-पत्नी बन जाएंगे। वेडिंग डे से पहले आलिया तथा रणबीर की प्रेम कहानी और तस्वीरें बहुत सुर्ख़ियों में है। यहां तक कि प्रशंसकों ने दूल्हान-दुल्हन के तौर पर आलिया एवं रणबीर की फर्जी तस्वीर तक वायरल कर दी है।
Oh sorry 🤧😅
— BEING ALIANATOR (@Aliaforlifelive) April 5, 2022
But I really can't stop myself from doing it 😭❤️@aliaa08 #RanbirKapoor #RanbirAliaWedding #RanbirAlia #RanLia pic.twitter.com/zTPFXmNcxX
वैसे तो टीवी पर दोनों को कई बार दूल्हा और दुल्हन के लुक में देखा होगा, पर इस बार ये हकीकत में होने वाला है। हां, अभी शादी को दो-चार दिन बचे हैं, पर फिर भी फैंस की बेताबी है कि उन्होंने कपल का फर्जी वेडिंग फोटो बना डाली है।
Alia and Ranbir are getting married on 17Th April as sources😍💃
— LadkiWale (@aliaa_ily) April 4, 2022
I am so happy 💕
Aloo ki Shadi 😘😘😘#AliaBhatt#RanbirKapoor #RanbirAliaWedding pic.twitter.com/iNg228ARk5
मंडप पर बैठे दोनों हाथ में हाथ डाले शादी के रस्मों को निभाते दिखाई दे रहे हैं। यह फोटो यूं तो फेक है पर देखने में रियल फोटो से जरा भी कम नहीं है। आलिया और रणबीर के ऐसे और भी फेक वेडिंग फोटोज हैं जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
these edits will stop after april 17th 😭🤲 #AliaBhatt #RanbirKapoor #RanbirAliaWedding pic.twitter.com/plWNLvLprj
— LadkiWale (@aliaa_ily) April 6, 2022
खबरों की माने तो आलिया और रणबीर 15 अप्रैल को सात फेरे लेने वाले हैं। शादी के बाद 16 और 17 अप्रैल को ताज महल पैलेस कोलाबा में वेडिंग रिसेप्शन होगा। शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी है।