
अमेरिकी सिंगर कैटी पेरी (Katy Perry) अपनी दमदार आवाज के साथ-साथ अपने जबरदस्त लुक्स के लिए भी दुनियाभर में काफी मशहूर है। लोग उनके बिंदास अंदाज के दीवाने हैं। उनके गानों को काफी ज्यादा सुना और पसंद किया जाता है। उनकी फैन फॉलोइंग केवल विदेशों में ही नहीं बल्कि भारत जैसे बड़े देश में भी है। उनके गानों को देश में भी काफी सुना जाता है। कैटी पेरी अक्सर स्टेज पर आते ही धमाल मचा देती हैं। उनका यही अंदाज फैंस को बेहद भाता है। साथ ही वो सोशल मीडिया लवर भी हैं।

वो अक्सर ही अपने फैंस के साथ अपनी खूबसूरत फोटो-वीडियो साझा करना पसंद करती हैं। इसके अलावा वो अपने टैटू के लिए भी काफी जानी जाती हैं। वैसे तो कैरी पेरी के सभी टैटू काफी आकर्षक लगते हैं, लेकिन उनका एक टैटू कुछ अलग है और खास भी है। दरअसल, कैटी का ये टैटू संस्कृत भाषा में लिखा है। कैटी ने अपने दाहिने हाथ में संस्कृत में ‘अनुगाचति प्रवाह’ टैटू गुदवा रखा है, जिसे कई साल हो चुके हैं, लेकिन फिर भी उनकी इस टैटू वाली फोटो जरूर वायरल होती है। उनके इस का अर्थ है ‘प्रवाह के साथ जाना’।

खास बात ये है कि कैटी के एक्स हसबैंड रसेल ब्रांड (Russell Brand) ने भी ठीक ऐसा ही टैटू गुदवा रखा है। दरअसल, कैटी ने जब रसेल से शादी की थी, तब उन्होंने उनके जैसा ही सेम टैटू गुदवाया था। उनका एक खास टैटू आर्टिस्ट है, जो उनके सभी टैटू बनाता है। बताया जाता है कि ये टैटू भी उसी आर्टिस्ट ने बनाया था। बता दें कि इसके अलावा भी कैटी के एक्स हसबैंड ब्रांड ने अपने शरीर पर कई धार्मिक टैटू बने हुए हैं। कैटी पेरी अक्सर ही अपनी फोटो-वीडियो साझा करती रहती है।

उनके पोस्ट पर हजारों लोग कमेंट्स करते हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 159 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। वहीं कुछ समय पहले कैटी एक oops मोमेंट का शिकार भी हो गई थी। वो अमेरिकन आइडल शो में परफॉर्मेंस दे रही थीं। इसी बीच गाने पर डांस करते हुए कैटी पेरी की पैंट पीछे से फट गई, लेकिन वे घबराई नहीं, बल्कि उन्होंने एक क्रू मेंबर से टेप मांगा और पैंट के फटे हुए एिया में येलो टेप चिपका दी और परफॉर्मेंस को चालू रखा।