कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 बंपर कमाई में जुटी है। फिल्म ने पहले दिन ही शानदार कमाई करते हुए हाईएस्ट ओपनिंग वर्ल्डवाइड फिल्मों की लिस्ट में धांसू एंट्री मारी है। इस फिल्म ने इस लिस्ट में एंट्री मारते के साथ ही सुपरस्टार प्रभास की फिल्म साहो के फर्स्ट डे वर्ल्डवाइड कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि साउथ स्टार यश की फिल्म आरआरआर और बाहुबली 2 का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है। इसके साथ ही फिल्म इस लिस्ट में तीसरी पोजिशन पर जगह बनाने में कामयाब रही।
पहले दिन की वर्ल्डवाइड कमाई में नंबर 1 फिल्म

पहले दिन के वर्ल्डवाइड ओपनिंग फिल्मों की लिस्ट में अभी भी निर्देशक राजामौली की फिल्म आरआरआर बैठी है। इस फिल्म ने पहले दिन बाहुबली 2 के आंकड़ों को धूल चटाते हुए पहले नंबर का मुकाम हासिल किया था। फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड स्तर पर 222 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया था।
पहले दिन की वर्ल्डवाइड कमाई में नंबर 2 फिल्म

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अब बाहुबली 2 हो गई है। इस फिल्म को भी निर्देशक एसएस राजामौली ने ही बनाया था। साल 2017 में रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड स्तर पर पूरे 213 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
पहले दिन की वर्ल्डवाइड कमाई में नंबर 3 फिल्म

अब इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 पहुंच गई है। फिल्म ने पहले दिन ही वर्ल्ड वाइड स्तर पर 134 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है।