
इलियाना डिक्रूज उन ऐक्ट्रेसेज में से एक है जिन्होंने अपने शानदार अभिनय के दम पर लाखों लोगों का दिल जीतने के साथ ही साथ बेहद कम समय में बॉलीवुड में अपनी एक खास पहचान बनाई है। साल 2012 में इलियाना डिक्रूज ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया। इलिया डिक्रूज ने खोला रणबीर कपूर के साथ पहली मुलाकात का राज इलिया ने बताया। फिल्म बर्फी के 10 साल पूरे होने के मौके पर एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने फिल्म से जुड़ी कुछ पुरानी याद साझा कीं।
एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने अनुराग बसु के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘बर्फी’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया। बर्फी में इलियाना डिक्रूज के अलावा, रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा भी नजर आए। फिल्म में तीनों के काम को काफी सराहा गया। फिल्म 14 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई। फिल्म के 10 साल पूरे होने पर एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में पुराने दिनों को याद करते हुए कहा- मुझे पता था कि फिल्म में मेरा किरदार आगे चल कर कैसा होने वाला है, लेकिन इसके बावजूद उस फिल्म को मना कर पाना वाकई में काफी मुश्किल था ,क्योंकि मैं जानती थी कि ऐसी फिल्म दोबारा मिल पाना बेहद मुश्किल है।
रणबीर कपूर से अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि मैं बहुत नर्वस हुई थी। लेकिन रणबीर से मिलकर मुझे लगा कि ये तो वाकई में काफी कूल और फ्रेंडली इंसान है। इनके साथ काम करना आसान होगा। मुझे आज भी याद है कि मेरी को-स्टार प्रियंका चोपड़ा मुझे मिलने के लिए खुद मेरी वैनिटी वैन में चल कर आई थीं।
फिल्म में इलियाना डिक्रूज श्रुति घोष का रोल में नजर आईं , बताया जाता है कि अनुराग बसु ने श्रुति का पूरा लुक अपनी मां की पुरानी फोटोज को ध्यान में रख कर किया था।