
यश स्टारर फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है। फिल्म ने सिर्फ हिंदी वर्जन से ही करीब 400 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वहीं ओवरऑल कलेक्शन की बात की जाए तो फिल्म की कमाई 1000 करोड़ के पार हो चुकी है। इस फिल्म ने जर्सी, हीरोपंती 2 और रनवे 34 जैसी फिल्मों को भी धो डाला है। हालांकि अब इस फिल्म के ओटीटी पर आने की खबरें तेज हो गई हैं। लेकिन इससे पहले फिल्म के बारे में एक चौंकाने वाली खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ओटीटी प्लेटफॉर्म ने ‘केजीएफ चैप्टर 2’ को 320 करोड़ रुपये में खरीदा है। केजीएफ 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म
हालांकि अभी कंफर्म नहीं है लेकिन कहा जा रहा है कि ये फिल्म 27 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन पर रिलीज हो सकती है। यश की फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 1000 करोड़ का आंकड़ा काफी पहले पार कर लिया है। वहीं, हिंदी में फिल्म ने आमिर खान की ‘दंगल’ (387 करोड़ रुपये से ज्यादा) का रिकॉर्ड तोड़कर दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ अब सिर्फ प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली 2’ (510 करोड़ से ज्यादा) से पीछे है।
फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ यश (रॉकी) लीड रोल कर रहे हैं और संजय दत्त विलेन (अधीरा) का रोल कर रहे हैं। वहीं, श्रीनिधि शेट्टी (रीना) यश की पत्नी के रोल में हैं। रवीना टंडन (रमिका सेन) प्रधानमंत्री की भूमिका में हैं। बता दें कि केजीएफ 2 इस साल 14 अप्रैल को रिलीज हुई थी, तभी से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।